पटना:पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration) पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग पर झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर सीएम सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
झंडोत्तोलन के दौरान कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का पालन किया गया. मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार हर साल स्कूली बच्चियों को विशेष रूप से झंडोत्तोलन के अवसर पर बुलाते थे और उन्हें जलेबी भी अपने हाथों से खिलाते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से स्कूली छात्राओं को नहीं बुलाया गया है.
मुख्यमंत्री 26 जनवरी और 15 अगस्त को दलित बस्तियों में भी जाते हैं और सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से झंडोत्तोलन करवाते हैं, लेकिन कोरोना के कारण मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम भी स्थगित है.