पटना:पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 73वें स्वतंत्रता दिवस पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच गए हैं. झंडोत्तोलन कर गांधी मैदान से बिहार वासियों को संबोधित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अपराध भ्रष्ठाचार से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. बिहार में लगातार विकास का कार्य किया जा रहा है. सरकार की तरफ से जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.
गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद बोले सीएम नीतीश- अपराध और भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं
आज भारत 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे हैं. उन्होंने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद जनता को भी संबोधित किया.
सीएम नीतीश कुमार
शराबबंदी और दहेजबंदी लागू कर एक नई क्रांति लायी गई है. बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है. हर घर नल-जल योजना, हर घर बिजली ने गांवों की तस्वीर बदल कर रख दी है. गांवों में पक्की नालियां, गलियां से लेकर शौचालय तक व्यवस्था करायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने इससे पहले परेड का मुआयना किया. उनके साथ पुलिस महानिदेशक के अलावे मुख्य सचिव मौजूद रहें.
क्या बोले सीएम नीतीश
- इस बार सूखे से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.
- 18 अगस्त को बाढ़ और सूखे की स्थिति पर समीक्षा करेंगे.
- सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा प्रभावित लोगों का है.
- केन्द्र से जितना सहायता मिलेगा उससे आपदा पीड़ितों तक पहुंचाया जायेगा.
- देश जलवायु परिवर्तन से गुजर रही है, इस कारण बिहार में भी मॉनसून प्रभावित हो रही है.
- बिहार में भू-जल में गिरावट आई है. मिथिला में इससे काफी संकट उत्पन्न हुई है.
- एकमत से बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संतुलन के लिए जल जीवन हरियाली अभियान चलाने का संकल्प लिया.
- इसकी शुरूआत पटना के बापू सभागार से किया गया.
- हर क्षेत्र में कुंआ और तालाब का संरक्षण किया जायेगा.
- हर क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है.बिहार में वनों की उपलब्धता 17 फीसदी तक पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य है.
- हम इलेक्ट्रीक वाहन से चल रहे हैं. नजदीकी के लिए इसका प्रयोग करें.
- उर्जा के स्त्रोतों के संरक्षण के लिए अक्षय उर्जा और सौर उर्जा प्लांट लगाया जा रहा है.
- बिहार के कुछ इलाकों में जल संकट है.
- गंगा के पानी को जल संकट वाले इलाकों में पानी की उपलब्धता करायी जायेगी.
- बापू के जन्मदिन पर हरियाली अभियान को पुरे बिहार में शुरू किया जायेगा.
- जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हरियाली अभियान युद्द स्तर पर लागू होगा.
- शराबबंदी कानून लागू करने के कारण कुछ लोग विरोध में हैं.
- हमारी सरकार ने विकास का काम किया है. इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सरकार ने तरक्की की है.
- सरकार ने टोले को भी पक्की सड़क से जोड़ने का निर्णय लिया है.
- सड़क निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस की पॉलिसी भी सरकार ने लागू की है.
- 9 रिएक्टर स्केल पर भूकंप आएगा तो पुलिस भवन जैसे बिल्डिंग नहीं गिरेंगे.
- सड़क भवन और पुलों का मेंटेनेंस भी होगा.
- सड़कों को भी लोक निवारण शिकायत अधिनियम के तहत शामिल कर लिया गया है.
इससे पहले वो मुख्यमंत्री आवास में सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर झंडोत्तोलन किया. इसके बाद पटना के शहीद कारगिल स्थल पर 8 बजकर 45 मिनट पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्व सुरक्षा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने राजधानी वाटिका पहुंचे.
Last Updated : Aug 15, 2019, 1:07 PM IST