बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही बख्तियारपुर में चल रही कई योजनाओं की समीक्षा भी की.

पटना
पटना

By

Published : Apr 12, 2021, 10:26 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने बख्तियारपुर में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व. डूमर सिंह, शहीद नाथून सिंह यादव, स्व. कविराज रामलखन सिंह, स्व. पंडित शीलभद्र याजी और शहीद मोगल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं, उन्होंने श्री गणेश उच्च विद्यालय भवन निर्माण के साइट प्लान का जायजा लिया. सीएम ने स्मारक पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर भी दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: बोले बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'अब रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर'

सीएम ने दिए कई दिशा निर्देश
नीतीश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित वाह्य रोगी कक्ष और आपातकालीन कक्ष को तोड़ने का निर्देश दिए. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पिछले हिस्से में स्थित पशु अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जोड़ने को भी कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर की आबादी को ध्यान में रखते हुए यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है.

अंचल कार्यालय के नए भवन का निर्माण का दिया आदेश
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराना आवश्यक है. क्योंकि यह भवन 1950 के आसपास का बना हुआ है. नीतीश कुमार ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में तालाब के निर्माण एवं हॉर्टिकल्चर हेतु जमीन विकसित करने का निर्देश दिये. इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्र, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: पिता की रिहाई के लिए लालू की बेटी रोहिणी रखेंगी 30 दिन का रोजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details