बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर CM नीतीश ने जताई चिंता, कहा- 'मैं तो पॉकेट में मास्क लेकर चलता हूं' - मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर चिंता जताई

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर चिंता जताई (CM Nitish Kumar expressed concern about Corona) है. पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वो अपने पॉकेट में मास्क हमेशा लेकर चलते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Oct 21, 2022, 6:53 PM IST

पटना:राजधानी पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कोरोना के नए वैरीअंट को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फिर से कोरोना फैलने का खतरा (Danger of Spreading Corona) हो गया है. सीएम ने कहा कि अभी तो कम है और लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है. मैं तो मास्क पॉकेट में लेकर चलता हूं.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से प्रचार करेंगे नीतीश? सस्पेंस बरकरार

कोरोना को लेकर सीएम ने जताई चिंता: मुख्यमंत्री ने अपना मास्क पॉकेट से निकालते हुए बापू सभागार में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और नियुक्ति पत्र लेने आए स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि वो हमेशा मास्क लेकर चलते हैं. सीएम की बात सुनकर सबने जमकर ठहाका लगाया. विकास को लेकर सीएम ने तेजस्वी यादव के सामने ही बिहार की जंगलराज वाली पुरानी बातों को याद दिलाने लगे कि पहले क्या हाल था शाम होते ही पटना बंद हो जाता था और आज कैसा माहौल है. नई पीढ़ी के विकास के बारे में मीडिया के लोगों से बताने का आग्रह किया.

"कोरोना चला, तो दुनिया भर में कोरोना चला. अब आजकल फिर से खबर आ रही है कि फिर से आएगा. हम तो पॉकेट में ही मास्क लेकर चलते हैं. आपलोग ध्यान रखिए. बिहार को हमलोगों ने अपने बल पर विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं. हमलोग की बात को कम ही छापते हैं. दूसरे लोगों की बात को ज्यादा छापते हैं. पहले क्या हाल था. चलते थे तो कैसा लगता था, शाम होते ही सब बंद रहता है, आज देख रहे हैं. कितना विकास हुआ है. हम मीडिया वालों से आग्रह करेंगे की ऊपर वालों की बात तो छापते ही है. यहां के विकास के बारे में भी छापिए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- आज राम मनोहर लोहिया की 55वीं पुण्यतिथि, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details