बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चक्रवात तौकते के कारण कई राज्यों में भीषण तबाही, CM नीतीश ने राहत और पुनर्वास के लिए दिए 1 करोड़ रुपये - cyclone tauktae

केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘तौकते’ उत्तर में गुजरात पहुंच गया है. चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं. वहीं, इस चक्रवात के कारण तबाही के बाद राहत और पुनर्वास कार्य के लिए बिहार सरकार ने एक करोड़ रुपये की सहायतता राशि उपलब्ध करवाई है.

CM Nitish Kumar donated one crore for the devastation caused by the cyclone
CM Nitish Kumar donated one crore for the devastation caused by the cyclone

By

Published : May 17, 2021, 11:05 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर भीषण चक्रवात 'तौकते' से प्रभावित लक्षद्वीप में राहत एवं पुनर्वास कार्य चलाने के लिए 'मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार' से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. चक्रवात तौकते का प्रभाव देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. ये चक्रवात कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में काफी तबाही मचाया है.

ये भी पढ़ें- चक्रवात तौकते से महाराष्ट्र में अब तक छह की मौत, कई घायल

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान तौकते विकराल चक्रवाती तूफान में बदल गया है. आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया. विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग के अनुसार पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान 'तौकते ' पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.

गुजरात तट से टकराया तौकते, भारी बारिश की चेतावनी
गुजरात तट की ओर चक्रवात तौकते के तेजी से बढ़ने के साथ भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर सुरक्षित पहुंचा दी गई हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार च्रकवात तौकते काफी भीषण चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक इसके पहुंचने की संभावना है और 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा. वहीं, सोमवार को चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने चार जिलों में अगले दो घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

कोविड अस्पतालों में चलता रहे काम काज
नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की रविवार को हुई बैठक में देश के शीर्ष नौकरशाह ने एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि चक्रवात ‘तौकते’ के कारण प्रभावित राज्यों में कोविड अस्पतालों का कामकाज निर्बाध रूप से चलता रहे और कोई जनहानि न हो. केंद्र व राज्यों की एजेंसियों की तैयारी की समीक्षा करते हुए गौबा ने कहा कि चक्रवात प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये सभी उपाय किये जाने चाहिए जिससे किसी तरह की जनहानि या नुकसान न हो.

राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की तैयारी की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चक्रवात तौकते से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा नागरिक अधिकारियों को प्रदान की जा रही तैयारियों और सहायता की समीक्षा बैठक की.

गोवा में भी तबाही
गोवा में अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे राज्य के कई भागों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुछ देर के लिए आपूर्ति प्रभावित हुई, जहां कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. जानकारी के मुताबिक चक्रवात तौकते की मार से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. सरकार ने कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों से बिजली का बैकअप सुनश्चित करने को कहा गया है. आठ विनिर्माण इकाइयों में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन एवं उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम किये जा रहे है.

रात आठ बजे तक मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन बंद
चक्रवात तौकते के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बंद है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि आज रात आठ बजे तक उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा.

महाराष्ट्र में छह की मौत, नौ घायल
महाराष्ट्र में चक्रवात तौकते के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और नौ घायल हुए हैं. साथ ही चार जानवरों की भी मौत हुई है. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी. सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तौकते के कारण राज्य में नुकसान का आकलन किया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details