बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश, इशारों में किया खुलासा, देखें VIDEO - Patna News

लोकसभा चुनाव में नालंदा से सांसद पद के लिए चुनाव लड़ने का सीएम नीतीश कुमार ने खुलासा किया. एक दिन पहले नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को 2024 में नालंदा से चुनाव लड़ना चाहिए. यहां एकतरफ मुकाबला होगा. विपक्षी दल उन्हें अपना नेता मानते हुए जरूर मौका देगी. इस बात पर सीएम नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में खुलासा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 8:12 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार का लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा हो रही है. एक दिन पूर्व नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार अगर यहां से चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके लिए अपनी सीट भी छोड़ने के लिए तैयार हूं. सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ सकते हैं, इसमें कोई ऐतराज नहीं है. जब इसके बारे में सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इशारों-इशारों में इसका जबाव दिया. उनके जबाव से लगता है कि 2024 में नीतीश कुमार नालंदा से चुनाव लड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःPatna News: सिक्स लेन पुल निर्माण में देरी पर CM ने जताया अफसोस, कहा-'जल्द से जल्द निर्माण पूरा करें'

सीएम ने इशारों में दिया जबावः सीएम नीतीश कुमार रविवार को पटना के कच्ची दरगाह के पास गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाव दिया. उन्होंने नालंदा से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि इसके बारे में अभी काहे चिंता करते हैं, समय आने पर बता देंगे. सीएम ने इशारों में ही इसका खुलासा कर दिया कि वे चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, हलांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.

मन की बात पर कही ये बातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को लेकर भी नीतीश कुमार बयान देने से बचते रहे. सिर्फ इतना कहा कि सबका अपना-अपना काम है, कर रहे हैं. ये सब रहने दीजिए. बता दें कि पीएम की मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा हो गया. रविवार को भी प्रधानमंत्री ने मन की बात कही थी. मन की बात को लेकर बिहार में सिसायी बयानबाजी शुरू हो गई है. महागठबंधन के नेता इसको लेकर लगातार BJP पर निशाना साध रहे हैं. उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि 'मन की बात में बिहार के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा'. दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कहा कि, 'जिन्हें लोगों के मन की बात सुननी चाहिए, वे अपनी मन की बात कर रहे हैं.' सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'सबका अपना-अपना काम है, करने दीजिए.'

क्या बोले थे सांसद कौशलेंद्रः बता दें कि नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नालंदा से आरसीपी सिंह के चुनाव लड़ने पर सीएम नीतीश कुमार के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 17 वर्षों से सीएम हैं. उन्होंने जिस तरह से बिहार में काम किया है, इससे लगता है कि विपक्षी दल अपना नेता मानते हुए उन्हें मौका देगी. इसलिए सीएम नीतीश कुमार को नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. उनके लिए हम अपनी सीट भी छोड़ देंगे. यहां एकतरफा मुकाबला है. बता दें कि नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला भी है, जिससे उन्हें फायदा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details