पटना:71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन कर झंडे के सलामी दी. वहीं, उन्होंने देश और राज्य वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
71वें गणतंत्र दिवस पर CM ने झंडोत्तोलन कर देश वासियों को दी बधाई - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में सीएम के अलावा सारे अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम ने खिलाया जलेबी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय समय सीमा के अनुसार 8:25 पर एक अन्य मार्ग स्थित अपने आवास पर झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड कर झंडे को सलामी दी. वहीं, उन्होंने वहां मौजूद सभी बालिकाओं को अपने हाथों से भी जलेबी खिलाया.
देश में फैली देसभक्ति की लहर
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में सीएम के अलावा सारे अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जहां हर तरफ देश में देशभक्ति की लहर देखी जा रही है.