बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sharad Yadav Passed Away: सीएम और डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'समाजवादियों के लिए अपूरणीय क्षति' - ईटीवी भारत न्यूज

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शरद यादव (Sharad Yadav passes away) को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की है. दोनों नेताओं ने शरद यादव को प्रमुख समाजवादी नेता बताया और कहा कि उनका निधन समाजवादियों के लिए अपूरणीय क्षति है.

नहीं रहे शरद यादव
नहीं रहे शरद यादव

By

Published : Jan 13, 2023, 10:07 AM IST

पटनाःसीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादवके निधन पर दुख व्यक्त (cm Nitish Kumar paid tribute to Sharad Yadav) किया है. शरद यादव को सीएम नीतीश का राजनीतिक गुरू भी कहा जाता है. वो एक प्रमुख समाजवादी नेता थे, जिन्होंने 70 के दशक में जेपी के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल और 5 दशक तक राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंःSharad Yadav Passed Away: 'शरद भाई... ऐसे अलविदा नहीं कहना था', लालू प्रसाद यादव का भावुक ट्वीट

सीएम ने व्यक्त की गहरी संवेदना :शरद यादव के निधन पर सीएम नीतीश ने अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि- 'उनसे मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से मर्माहत हूं. वो एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'.

तेजस्वी यादव ने जताया दुखः वहीं, शरद यादव के निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शरद यादव के निधन को समाजवादियों के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्हें अभिभावक बताते हुए अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

समाजवादी नेता के रूप में थी पहचानःशरद यादव वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी के महासचिव के पद पर थे. शरद यादव की बेटी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गईं. साल 2022 में उन्होंने अपनी पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर लिया था. दरअसल नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक मनमुटाव के चलते शरद यादव ने 2018 में जेडीयू से बगावत कर लोकतांत्रिक जनता दल नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details