पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting) थोड़ी देर में होने वाली है. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. बैठक की शुरुआत आज 11.30 बजे से शुरु होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को पत्र भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश बोले- 'कोरोना की वजह से धीमी हुई विकास की रफ्तार, बावजूद हम लगातार कर रहे काम'
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज:बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में पिछला बैठक 2 जून को किया गया था. अब उसके बाद अब कैबिनेट की बैठक होने जा रहा है. बीते 2 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने पर मुहर लगाई थी. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लेते थे. अब सीएम नीतीश कुमार कोरोना काल के समय से कैबिनेट की बैठक में काफी अनियमितता देख रहे हैं. इसी कारण पिछले महीने मई में सिर्फ 1 कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. उसके बाद जून में यह दूसरी कैबिनेट की बैठक है.
2 जून की कैबिनेट बैठक में इन 12 एजेंडों पर लगी थी मुहर..
1. बिहार गवाह सुरक्षा कोष नियमावली 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति दी गई है.
2. ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कोच गया विनोद कुमार को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी दंड आरोपित करने की स्वीकृति.
3. बिहार नगर पालिका निर्वाचन नियमावली संशोधन 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति.
4. औरंगाबाद के रफीगंज अंचल में 1.7 एकड़ से अधिक गैरमजरूआ जमीन को 90 लाख 57 हजार ₹983 के भुगतान पर डीएफसीसीआईएल परियोजना के निर्माण के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेल मंत्रालय को हस्तांतरित करने की स्वीकृति.