पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमारका जन्मदिन 1 मार्च को है. ऐसे तो जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम आयोजन पहले भी नहीं होता रहा है और इस बार भी आयोजन नहीं होगा. लेकिन जदयू ने विकास दिवस के रूप में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इसका ऐलान किया है और कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक इसे मनाएंगे.
ये भी पढ़ें:बोले तेजस्वी: लालू यादव की तबीयत नहीं है ठीक, कोर्ट पर है भरोसा, मिलेगी बेल
नई परंपरा की शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर न तो केक काटा जाता है. न ही कोई बड़ा आयोजन होता है. लेकिन इस बार पार्टी ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ऐलान किया है कि एक मार्च जो नीतीश कुमार का जन्मदिन है, उसे पूरे बिहार में जदयू के कार्यकर्ता विकास दिवस के रूप में मनाएंगे.