पटना: राजधानी पटना में माहे रामजान को लेकरदावते इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो इफ्तार पार्टी में शरीक (Nitish Kumar attended two Iftar parties) हुए. अनीसाबाद स्थित होटल पाटलिपुत्रा कंटिनेंटल और अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में भी शामिल हुए. इस मौके पर देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें: HAM Iftar Party: जीतनराम मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी, CM नीतीश समेत महागठबंधन कई नेता हुए शामिल
सीएम को टोपी और साफा भेंटकर किया अभिनंदन :अनीसाबाद स्थित होटल पाटलिपुत्रा कंटिनेंटल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए. दावत-ए-इफ्तार का आयोजन पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद की ओर से किया गया. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई.
इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संजय झा एवं अन्य. जदयू के कई नेता भी हुए शामिल:दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी. इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के इफ्तार में पहुंचे सीएम:इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में भी शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना की ओर से किया गया. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के इफ्तार पार्टी में जदयू के कई नेता भी शरीक हुए.