पटना:दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुवार को गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी गुरुद्वारा पहुंचे और गुरु के दरबार में मत्था टेका. नीतीश ने कहा कि गुरुपर्व पर पूरे बिहार को गर्व है. बता दें कि पटना साहिब का गुरुपर्व काफी अनोखा होता है.
श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश पर्व में गुरुद्वारा पहुंचे CM नीतीश कुमार
पटना में गुरुवार को गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुद्वारा पहुंचे और गुरु के दरबार में मत्था टेका.
सीएम को किया गया सम्मानित
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज केवल सिखों के ही गुरु नही थे, बल्कि वे पूरे देश के गुरु थे. जिस विचार से गुरु महाराज ने धर्म के प्रति अपने चार बेटों की कुर्बानी दी थी. लेकिन चेहरे पर कोई गम नहीं था. वे धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा रखते थे. इस दौरान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री को सरोपा, तलवार, कृपाण और गुरु से जुड़े तस्वीर से सम्मानित किया गया.
जल जीवन हरियाली मिशन पर की बात
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जल जीवन हरियाली मिशन के बारे में भी लोगों को बताया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सीएम को तलवार देकर सम्मानित किया. एक लाख से अधिक लोगों ने तख्त साहिब और बाल लीला गुरुद्वारा में मत्था टेका. सिख धर्म के अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व पर देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में भाग लिया. पटना साहिब का गुरुपर्व काफी अनोखा होता है इसलिए देश-विदेश के सिख यहां आकर प्रकाशपर्व में भाग लेते हैं.