बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में हुए शामिल

बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Reach Bihar Vidhansabha) बिहार विधानसभा पहुंचकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की है. जिसके बाद सदन की कार्यवाही में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा

By

Published : Nov 29, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 11:29 AM IST

पटना : 29 नवंबर से बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र का (Bihar Vidhanmandal Winter Session ) आज पहला दिन है. पांच दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Reach Bihar Vidhansabha) बिहार विधानसभा पहुंचकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की है. जिसके बाद सदन की कार्यवाही शामिल हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा

इसे भी पढ़ें :बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र: NDA का मनोबल ऊंचा, विपक्ष भी है तैयार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के नेता भी सदन पहुंचे. राजद सदस्यों ने तेजस्वी का सदन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया है. बता दें कि एक ओर उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए गठबंधन का मनोबल ऊंचा है. वहीं, उपचुनाव के चलते आई दरार के बावजूद विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे

सदन में आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. पहले दिन बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा हुआ एक अध्यादेश भी पटल पर पेश होगा. ऐसे सत्र के दौरान तीन महत्वपूर्ण विधेयक लाने की तैयारी है. इसमें बिहार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (Bihar Private University Amendment Bill), दाखिल खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक शामिल हैं. आज शोक प्रस्ताव भी लाया गया.

Last Updated : Nov 29, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details