नई दिल्ली/पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हुए. जहां उनकी आंखों का ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है. वैसे खबर है कि सीएम अभी कुछ रोज दिल्ली में ही रहेंगे. पीएम और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात को लेकर संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचकर बोले नीतीश- 'कयास मत लगाइए, आंख दिखाने आया हूं'
आंखों की हुई सर्जरी
एम्स के डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर डा. जेएस तितियाल ने सीएम की आंखों की सर्जरी की. वहीं, सर्जरी के कुछ ही घंटे के बाद मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद वह एम्स से सीधे बिहार सदन चले गए.
'आंख दिखाने दिल्ली आया हूं'
दरअसल, डॉक्टरों ने सीएम को मोतियाबिंद की सर्जरी कराने की सलाह दी थी. इसी सिलसिले में वो मंगलवार को दिल्ली आए थे. एयरपोर्ट पर भी उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो अपनी आंख दिखाने यहां आए हैं.
दिल्ली दौरे पर खूब लगे कयास
पहले उनके दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री वहां केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने गए हैं. हालांकि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने ऐसी किसी भी अटकलों से इंकार करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर BJP-JDU में खींचतान, बीजेपी कोटे के मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप
पीएम से मुलाकात की संभावना
दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि अचानक से यह चर्चा क्यों उड़ रही है, उन्हें नहीं मालूम. उनका कार्यक्रम दिल्ली में स्वास्थ्य से संबंधित है. अपनी आंख दिखाने के लिए डॉक्टरों से उन्होंने समय ले रखा है और इसीलिए दिल्ली आए हैं. वैसे भी कैबिनेट विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.
जेडीयू होगा मंत्रिमंडल में शामिल!
असल में चर्चा है कि इस बार जेडीयू भी मोदी मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में शामिल होगा. 3 से 4 मंत्री पद मिलने के कयास लग रहे हैं. आपको याद दिलाएं कि साल 2019 में मोदी सरकार के गठन के दौरान जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर बीजेपी ने दिया था, लेकिन उस समय महज एक मंत्री पद जेडीयू को दिया जा रहा था. जिस पर पार्टी राजी नहीं हुई.