बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने NMCH और PMCH में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन - Nalanda Medical College Hospital

सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से पटना मेडिकल कॉलेज और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इन प्लांटों के चालू होने से जरुरतमंदों को तत्काल ऑक्सीजन मिल सकेगा.

ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Aug 10, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 4:49 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पटना मेडिकल कॉलेज और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी. इन प्लांटो के चालू होने से आसानी से जरूरतमंदों को तत्काल ऑक्सीजन मिलेगा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा के तर्ज पर होगी पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती

बिहार सरकार द्वारा डेटिकेटेड कोविड अस्पताल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिंडे इंडिया कम्पनी द्वारा निर्मित 20 केएल की उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट, 700 बेड का अस्पताल, 106 बेड का नवनिर्मित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना में सफाई कर्मियों की हड़ताल से हांफने लगा शहर, नहीं हुआ कचरे का उठाव

इस दौरान एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर हम झेल चुके हैं. कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना बनी है. जिसको लेकर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरा मुस्तैद है. दूसरी लहर से हमने बहुत कुछ सीखा है. प्लांट के चालू होने से यहां के मरीजों को हम जरूरत पड़ने पर तत्काल ऑक्सीजन मुहैया करा सकेंगे.

Last Updated : Aug 10, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details