बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सीएम नीतीश- जो लोग बिहार लौटना चाहते हैं वो जरुर वापस आएं - CM Nitish holds high level meeting

सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय स्थित सभाकक्ष में कोविड-19 को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं वे अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो जरुर वापस आयें, यह बेहतर होगा.

CM Nitish holds high level meeting regarding Covid-19 in patna
CM Nitish holds high level meeting regarding Covid-19 in patna

By

Published : Apr 16, 2021, 11:12 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय स्थित सभाकक्ष में कोविड-19 को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से सीएम नीतीश कुमार को अगवत कराया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इस पर पूरी नजर रखी जाए और जिन क्षेत्रों से कोरोना के मामले आ रहे हैं उसमें विशेष सतर्कता बरती जाए .

इसके अलावा बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य में भी और तेजी लाई जाए. अब पत्रकारों के लिए भी कोविड वैक्सीन की व्यवस्था की जाए. वहीं, सीएम ने कहा कि जो लोग भी बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं वे अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो जरुर वापस आयें, यह बेहतर होगा.

सीएम नीतीश कुमार की बड़ी बातें

  • जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, उसमें विशेष सतर्कता बरतें और सभी जरुरी कदम उठाएं
  • जो लोग बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं और वो अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो जरूर वापस आएं, यह बेहतर होगा.
  • पत्रकारों के भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए, लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और सजग करते रहना होगा.
  • लोग मास्क का जरूर प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें.

कोरोना टेस्ट रेट, एक्टिव केसेज की दी गई जानकारी
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम नीतीश कुमार को प्रत्येक दिन कोरोना टेस्ट रेट, एक्टिव केसेज, प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर जांच की संख्या, जिलावार एक्टिव केसेज, रिकवरी रेट, कुल जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कोविड अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता एवं अक्सीजन सिलिंडर आदि के संबंध में जानकारी दी. सचिव ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों के साथ सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भी बैठक की गई है. जिसमें कई महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं.

सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रखें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में सारी तैयारी पूर्ण रखें. लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और सजग करते रहना होगा. लोग मास्क का जरूर प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, लोग सचेत और सजग रहेंगे तो संक्रमण का खतरा कम से कम होगा.

कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details