पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ कोरोना संक्रमण और बाढ़ की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. मौके पर सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हर जिले में अस्पतालों की व्यवस्था के लिए डेडीकेटेड टीम लगाई जाए. ताकि मरीजों के अस्पताल आने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. मुख्यमंत्री ने आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया.
सीएम ने दिये ये अहम निर्देश:-
1. मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों से प्रतिदिन बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति , दवा की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया.
2. सीएम ने कहा कि किसी मरीज द्वारा यदि कोई समस्या बताई जाती है, तो उसका तत्काल निराकरण हो.