पटना:कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में फंसे प्रवासी बिहारियों की मदद के लिए अब बिहार सरकार एक्टिव दिख रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली स्थित बिहार भवन से 2,00,000 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई गई है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने बिहार फाउंडेशन को भी आपदा राहत केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जो भी राशि इसमें खर्च होगी वह मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. दिल्ली और अन्य स्थानों से आने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और उस पर काम भी होने लगा है.
कई राज्यों में बिहार फाउंडेशन ने बनाया राहत केंद्र
प्रवासी बिहारियों को लेकर सियासत के बीच अब नीतीश सरकार खुलकर हर तरह से मदद करती दिख रही है. बड़ी संख्या में जो लोग दिल्ली और अन्य स्थानों से बिहार लौटे हैं, उन्हें स्क्रीनिंग के बाद गांव तक पहुंचा कर कोरोनटाइन किया जा रहा है. बिहार के प्रवासियों को लेकर मुख्यमंत्री आला अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं और पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग अपने स्तर से कर रहे हैं. दिल्ली स्थित बिहार भवन के माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोगों को लगातार मदद पहुंचाई जा रही है.