बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों की मदद करेगा बिहार फाउंडेशन, CM नीतीश ने दिए निर्देश - CM Nitish gave instructions to bihar foundation

देशव्यापी लॉक डाउन के कारण लोग दर्जनों बिहारवासी दूसरों राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए सीएम नीतीश कुमार बिहार फाउंडेशन को निर्देश दिया है.

CM Nitish gave instructions to bihar foundation to help bihar people
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों की मदद करेगा बिहार फाउंडेशन, CM नीतीश ने दिए निर्देश

By

Published : Mar 31, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 12:50 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में फंसे प्रवासी बिहारियों की मदद के लिए अब बिहार सरकार एक्टिव दिख रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली स्थित बिहार भवन से 2,00,000 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई गई है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने बिहार फाउंडेशन को भी आपदा राहत केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जो भी राशि इसमें खर्च होगी वह मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. दिल्ली और अन्य स्थानों से आने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और उस पर काम भी होने लगा है.

कई राज्यों में बिहार फाउंडेशन ने बनाया राहत केंद्र

प्रवासी बिहारियों को लेकर सियासत के बीच अब नीतीश सरकार खुलकर हर तरह से मदद करती दिख रही है. बड़ी संख्या में जो लोग दिल्ली और अन्य स्थानों से बिहार लौटे हैं, उन्हें स्क्रीनिंग के बाद गांव तक पहुंचा कर कोरोनटाइन किया जा रहा है. बिहार के प्रवासियों को लेकर मुख्यमंत्री आला अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं और पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग अपने स्तर से कर रहे हैं. दिल्ली स्थित बिहार भवन के माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोगों को लगातार मदद पहुंचाई जा रही है.

बिहार फाउंडेशन कर रहा लोगों की मदद

वहीं, लॉक डाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के लोगों के लिए बिहार फाउंडेशन भी अब तेजी से काम करने लगा है. बिहार फाउंडेशन के माध्यम से फूड पैकेट, सैनिटाइजर, मास्क और अन्य राहत सामग्रियों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अब तक 6000 से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा चुकी है. जिसमें महाराष्ट्र के धारावी राहत केंद्र में 1500 लोगों को, मुंबई के गोवंडी राहत केंद्र में 700 लोगों को, नवी मुंबई राहत केंद्र में 300, दिल्ली बेलापुर नवी मुंबई राहत केंद्र में डेढ़ सौ, पुणे के पिंपरी चिंचवाड राहत केंद्र में 10, हैदराबाद राहत केंद्र में 100, चेन्नई राहत केंद्र में 100 कोलकाता राहत केंद्र में 150 बेंगलुरु राहत केंद्र में 600 और अन्य कई राज्यों में बनाए गए राहत केंद्र में बड़ी संख्या में लोगों को बिहार फाउंडेशन की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है.

जदयू-बीजेपी के निशाने पर अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में बड़े पैमाने पर बिहार के लोगों के सड़कों पर निकलने को लेकर सियासत भी शुरू है. बीजेपी और जदयू नेताओं ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही प्रशांत किशोर के ट्वीट पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details