पटना:राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा गठबंधन की ओर से जहां अनुसूचित-जनजाति की महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है. वहीं, विपक्ष की ओर से भाजपा बैकग्राउंड के उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है. इन सबके बीच नीतीश कुमार ने अपने फैसले से एक बार फिर सबको चौंका दिया है. उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-JDU ने भी किया द्रौपदी मुर्मू का समर्थन, CM नीतीश ने बदला अपना ट्रेंड!
नीतीश ने बिहारी अस्मिता को किया खारिज:देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. इसे लेकर कशमकश जारी है. राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और अब छोटे दल भी उम्मीदवार के ऐलान के बाद गोलबंद होने लगे हैं. भाजपा ने अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिला उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतार कर सबको चौंका दिया है. द्रौपदी मुर्मू के मैदान में आते ही बीजू जनता दल का समर्थन एनडीए को मिल गया. बीजू जनता दल का समर्थन मिलते ही नीतीश कुमार ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने में देरी नहीं की. नीतीश कुमार के समर्थन के साथ बिहार के कई छोटे दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हम, पशुपति पारस की पार्टी और चिराग पासवान की पार्टी ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार के ऐलान के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का पलड़ा भारी होता दिख रहा है.
राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के 56 सांसद लेगें हिस्सा: राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के कुल 56 सांसद हिस्सा लेगें और विधायकों की संख्या 243 है. वोट के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जदयू की भूमिका भी अहम है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में 56 सांसद हैं, इसलिए आपसे सांसदों का वोट वैल्यू 39,200 है. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,230 वोट हैं. वोट के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला दें, तो कुल मिलाकर 55,398 वोट होते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो, महागठबंधन के पास कुल मिलाकर 24,130 वोट है और इसमें अगर एआईएमआईएम के 5 विधायकों का वोट जोड़ दिया जाए तो विपक्ष के पास वोटों की संख्या 24,968 हो जाती है.