बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: सीएम नीतीश अपना वादा पूरा कर रहे हैं, बीजेपी जवाब दे उनका क्या.. महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर बोले बिहार के मंत्री

सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार का 1 साल पूरा हो गया है. 1 साल पूरा होने पर बिहार के मंत्रियों का दावा है कि सरकार ने जो वादा किया था उसे लगातार पूरा कर रही है. वहीं मंत्रियों ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है और पूछा है कि उनके किए गए वादे का क्या हुआ.

बिहार के मंत्री
बिहार के मंत्री

By

Published : Aug 10, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 3:18 PM IST

सरकार के एक साल पर मंत्रियों के बयान.

पटनाः बिहार कीमहागठबंधन सरकारके 1 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, कानून व्यवस्था को लेकर जंगलराज टू की बात कही जा रही है. सुशासन की बरसी तक कहा जा रहा है. लेकिन जदयू कोटे के मंत्रियों का साफ कहना है कि सरकार ने जो वादा किया था उसे लगातार पूरा कर रही है.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा होने पर पक्ष-विपक्ष आमने सामने, बेमिसाल और फ्लॉप पर बहस

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि सरकार अच्छे ढंग से काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को पिछले साल गांधी मैदान में 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार का वादा किया था, उस पर लगातार सरकार काम कर रही है और जल्द ही नौकरी और रोजगार को लेकर जो आंकड़ा है उसे भी आप लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. बड़ी संख्या में यहां उद्योग भी लगे हैं और लगातार निवेश हो रहा है बीजेपी तो आरोप लगाएगी ही.

"1000000 नौकरी का जो वादा है, उस पर सरकार काम कर रही है, बड़ी संख्या में यहां उद्योग भी लगे रहे हैं. लगातार निवेश हो रहा है. अब बीजेपी तो आरोप लगाएगी ही"-संजय झा, जल संसाधन मंत्री


मदन सहनी का बीजेपी से सवालः बीजेपी की तरफ से लगातार लगाए जा रहे आरोप पर जदयू मंत्री मदन सहनी का कहना है कि जवाब तो बीजेपी के लोगों को देना चाहिए कि हर साल 20000000 रोजगार देने का वादा किया था उसका क्या हुआ. जहां तक महागठबंधन सरकार की बात है, तो लगातार रोजगार और नौकरी पर काम हो रहा है. महागठबंधन सरकार ने युवाओं को जो भरोसा दिलाया था उस पर खरा उतरने का काम सरकार कर रही है. लाखों लोगों को नौकरी दिया गया है और लाखों लोगों की नौकरी देने का काम हो रहा है.

"शिक्षक की बहाली चल रही है. पुलिस में बहाली चल रही है. पहले भी बहाली हुई है. बड़ी संख्या में महिलाओं को भी नौकरी दी गई है. बीजेपी के साजिश के बावजूद जातीय जनगणना का कार्य तेजी से हो रहा है इसके पहले नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी के तरफ साजिश की गई लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना आरक्षण का चुनाव नहीं कराया. इसलिए जवाब तो बीजेपी को देना चाहिए"-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

"हम लोग काम करने वाले लोग हैं और काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि कल ही हमको यह पता चला कि 1 साल हमलोगों की सरकार का पूरा हो गया. यह मुख्यमंत्री का विजन है कि इतने अच्छे ढंग से महागठबंधन की सरकार चली है"-शीला मंडल, परिवहन मंत्री

Last Updated : Aug 10, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details