पटना : बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से मुख्यमंत्री परेशान नजर आ रहे हैं. तभी तो उन्होंने आज उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिया कि हर हाल में क्राइम पर कंट्रोल पाइए. मुझे रिजल्ट चाहिए.
एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर हुई ये समीक्षा बैठक साढ़े तीन घंटे तक चली. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, होम सेक्रेटरी, एडीजी, आईजी मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने क्राइम के सभी मुद्दों पर दिशा निर्देश देते हुए पुलिस महकमे को फटकार भी लगाई.
बैठक करते सीएम नीतीश कुमार पुलिसिंग हो मैनुअल
अपर गृह सचिव अमीर सुबहानी ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने सख्त पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं. बैठक में पुलिस वालों को मैनुअल बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीजीपी ने भी इस बैठक के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया.
संवेदनशील इलाकों में खास पहरा
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि 20 एसडीपीओ की लिस्ट आ गई है, इसपर जल्द ही कार्रवाई होगी. साथ ही आईजी और डीआईजी को 30 दिन में 10 दिन क्षेत्र में जाना होगा. वहीं, रात्रि विश्राम और समीक्षा भी करनी होगी. डीजीपी ने कहा अपराध को लेकर मुजफ्फरपुर और पटना को सबसे संवेदनशील माना गया है.
सॉल्व हो पेंडिंग केस
डीजीपी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. डीजीपी ने बताया कि बिहार में 1 लाख 40 हजार केस पेंडिंग हैं. इसका जल्द से जल्द निपटारा करने का सीएम ने निर्देश दिया है. साथ ही अब विधि व्यवस्था और अनुसंधान देखने वाले अधिकारी अलग-अलग होंगे.