बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए CM ने दिया रोजाना एक लाख जांच करने का निर्देश - कोरोना की जांच

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना के जांच पहले से बढ़ा दिए गए हैं. वे सोमवार को पटना में पार्टी कार्यालय में हुई बैठक के बाद मीडिया से मिले. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. एहतियात बरतना जरूरी है.

सीएम
सीएम

By

Published : Apr 5, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:23 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर हाल ही में बैठक हुई थी. पहले भी लगातार बैठक करते रहे हैं. मंगलवार को भी बैठक बुलाई है. हम ने अधिकारियों को जांच की संख्या प्रतिदिन 100000 तक बढ़ाने का निर्देश दिया है.

अधिक जांच से ही जो संक्रमण है, उसका चेन तोड़ा जा सकता है. उसमें भी RT-PCR अधिक कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार कल बैठक करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर में 1 हजार करोड़ का शहद कारोबार 100 करोड़ में सिमटा, जानें वजह

बढ़ा दी गई है जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद कोरोना के मामले घटने लगे थे. जांच भी घटकर 20000 हो गया था, उसी समय हमने निर्देश दिया था कि जांच बढ़ा दी जाए. मंगलवार को बैठक में जिलों से भी पूरी रिपोर्ट लेंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए कहेंगे.

कुछ दिन कार्यक्रम भी लोग नहीं करें. स्कूल कॉलेज भी 11 अप्रैल तक बंद किया है. मुख्यमंत्री ने माना कि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं और अपने बिहार में भी बढ़ना शुरू हुआ है.

उनका मामला है, वे जानें
महाराष्ट्र में गृह मंत्री के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी बोलने से मना किया. कहा कि उनका मामला है, जाने वे. कोई लेना देना नहीं है. हम तो अपने काम में लगे रहते हैं. आप लोग कुछ पूछते हैं तो बोल देते हैं. मुझे पब्लिसिटी की कोई चिंता नहीं है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details