बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और निगरानी के लिए की उच्चस्तरीय समीक्षा

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. ट्रूनेट मशीन और सीबी नेट मशीन की भी अधिप्राप्ति जल्दी सुनिश्चित करने के लिए कहा.

patna
patna

By

Published : May 10, 2020, 11:32 PM IST

Updated : May 11, 2020, 12:13 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी और रोकथाम के लिए मुख्य सचिव और वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की और कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की बन रही चेन को तोड़ने के लिए टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रभावित मजदूरों, कामगारों, किसानों, छोटे दुकानदारों और जरूरतमंद लोगों के जीविकोपार्जन को केंद्र में रखकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में उच्च स्तरीय समीक्षा में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए:

  1. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सबको सचेत और सतर्क रहना होगा. अधिक उम्र के लोगों और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
  2. लॉकडाउन में प्रभावित मजदूरों, किसानों, छोटे दुकानदारों, कामगारों और अन्य जरूरतमंदों के जीविकोपार्जन को केंद्र में रखकर योजना बनाने की जरूरत है.
  3. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. ट्रूनेट मशीन और सीबी नेट मशीन की अपने स्तर से भी अधिप्राप्ति जल्दी सुनिश्चित करने के लिए कहा.
  4. दवाइयों, पीपीई किट्स, एन95 मास्क और अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सप्लाई चेन की लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया.
  5. मुख्यमंत्री ने वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगों के कारण फिर से कोरोना संक्रमण की बन रही चेन को तोड़ने के लिए टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ाने का निर्देश दिया.
  6. मुख्यमंत्री ने ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर, पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कराने और वहां रह रहे आवासितों से इसका फीडबैक लेने का भी निर्देश दिया.
  7. मनरेगा और अन्य विभागों में रोजगार सृजन के कार्यों की सतत निगरानी करने और अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हों, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

लोगों से अपील
मुख्यमंत्री ने बैठक में एक बार फिर से कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को सभी को समझना होगा. लोगों से अपील है कि धैर्य बनाए रखें, गाइडलाइंस के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.

Last Updated : May 11, 2020, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details