पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी की जंग में जीत हासिल करने वाले 8 लोगों को बधाई दी है. सभी 8 लोग जो पहले कोरोना पॉजिटिव थे और इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मुख्यमंत्री ने कामना की है.
पटना: कोरोना को हराने वाले आठ लोगों को CM ने दी बधाई, कहा- इससे हमारी कोशिशों को मिला बल - कोरोना
कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों को इन सब के ठीक होने से बल मिला है. मुख्यमंत्री ने सभी 8 लोगों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है. इससे पूर्व 29 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. यानी अब तक 37 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों को इन सब के ठीक होने से बल मिला है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 29 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. यानी अब तक 37 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं.
अधिकांश जिले कोरोना की चपेट से बाहर
बिहार में अब तक 80 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और लगभग 9000 सैंपल की जांच हो चुकी है. लेकिन राहत की बात है कि 80 पॉजिटिव में से इलाज के बाद 37 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. पूरे देश में बिहार दूसरा राज्य है जहां कोरोना से इलाज के बाद इतने लोग स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि बिहार के 13 जिलों से ही कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अधिकांश जिले अभी भी कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं. हालांकि सरकार ने जांच अभियान को तेज कर दिया है. इससे आने वाले कुछ दिनों में स्थिति और साफ होगी.