पटना: एक तरफ सरकार साफ सफाई को लेकर लगातार स्वच्छता अभियान चला रही है. स्वच्छता अभियान के प्रचार- प्रसार पर लाखों रुपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तस्वीर पटना गया रेलखंड की है. जहां करीब 10 स्टेशनों पर पिछले कई दिनों से सफाई कार्य बंद हो चुका है. तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) पर स्थिति सबसे खराब है.
इसे भी पढ़ें : मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार, यात्रियों को हो रही परेशानियां
पटना-गया रेलखंड स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हर तरफ कूड़ा कचरा से प्लेटफॉर्म भरा पड़ा है. ऐसे में यात्रियों को उसी कूड़ा कचरा के बीच बैठना पड़ रहा है. यहीं हाल पटना से गया तक के सभी 10 स्टेशनों का है, जहां पिछले कई दिनों से सफाई कार्य बंद है. नतीजतन प्लेटफार्म के अलावा स्टेशन परिसर भी गंदगी से भर चुका है.यात्रियों को इन गंदगी के बीच रेल यात्री करनी पड़ रही है.