पटना: प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना से सटे बिहटा में शनिवार को दो पक्षों में (Clash Between Two Groups In Bihta) जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें एक अधेड़ की गोली लगने से मौत हो गई. घटना में हुईफायरिंग में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. मौके पर पंहुची बिहटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. मामला जमीन विवाद का बताया जाता है.
ये भी पढ़ेंःFiring In Jamui: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटनाःपूरी घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station) की है. जहां शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के नत्थूपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान नत्थूपुर गांव निवासी स्वर्गीय बुटन राम के 50 वर्षीय पुत्र लखू राम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में दो भाइयों के बीच फायरिंग: पैसों के लेन देन में एक दूसरे पर बरसाईं गोलियां, 5 घायल
मारपीट के डर से गांव के बाहर था परिवारः जानकारी के अनुसार बीते तीन सालों से लखू राम की राम कुमार शर्मा के परिवार के साथ से पुरानी रंजिश चली आ रहा थी. लखू राम मारपीट के डर से गांव छोड़कर दानापुर के बोचाचक में किराये के मकान में रह रहे थे. बीते रात को लखू अपनी पत्नी नीलम देवी, पुत्र ओम प्रकाश राम, छोटू कुमार, अमरनाथ कुमार, नन्दन कुमार के साथ दोबारा घर पर आए थे. इसी बीच शनिवार की सुबह रामकुमार शर्मा अपने आदमियों के साथ लखू के घर पंहुचे और उसके पैतृक निवास को अपनी रैयती जमीन बताते हुए घर छोड़ने की बात करने लगे. जिसके बाद दोनों पक्ष में वाद-विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें लाखू राम को गोली लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.