बमबाजी से दहला पटना विश्वविद्यालय, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ PU कैंपस - जैक्शन हॉस्टल
पहले तो दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद बमों की बरसात हुई.
जांच करने पहुंची पुलिस.
पटना: पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में एक बार फिर छात्रों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई है. पटना यूनिवर्सिटी के नूतन छात्रावास के ठीक बगल स्थित मिंटो हॉस्टल के पास छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए.
पहले तो दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद बमों की बरसात हुई. प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि करीब पांच की संख्या में आए जैंक्शन हॉस्टल के छात्रों ने बमबाजी की. हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
वहीं, घटना स्थल पर काफी संख्या में पुलिसबल कैम्प कर रही है. डीएसपी सहित सिटीएसपी भी मामले के अनुसंधान में जुटे हुए हैं. सीटी एसपी का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.