पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमणका मामला तेजी से बढ़ रहा है और तीसरी लहर समय से पहले दस्तक दे रही है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पटना समेत पांच जिले (Sero Survey In Five Districts Of Bihar) दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में सीरो सर्विलांस की खबरें सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें-कहीं ये बिहार में कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं! एक दिन में मिले 132 संक्रमित मरीज, पटना हॉटस्पॉट
खबरों के मुताबिक सीरो सर्वेक्षण के तहत इन जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह पता लगाने का काम किया जाएगा कि, कितने लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी (Testing Of Antibodies In Bihar) बन चुका है, लोगों के शरीर में एंटीबॉडी की क्या स्थिति है. इसके लिए रेंडम सैंपल कलेक्ट किया जाएगा और पता लगाया जाएगा.
वहीं इस मसले पर पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि, पटना में सीरो सर्वेक्षण को लेकर उनके पास कोई आदेश नहीं आया है और उनकी जानकारी में अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.
"कोरोना के मामले जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है और अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. सीरो सर्विलांस फिलहाल विभाग की तरफ से नहीं हो रहा है".- डॉ विभा कुमारी,सिविल सर्जन
यह भी पढ़ें- जानिए पटना एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल कुमार से, OMICRON शब्द में ही कैसे छिपा है बचाव का तरीका
बता दें कि, 14 जून से 6 जुलाई तक देश भर के 70 जिलों में आईसीएमआर के साथ मिलकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए सिरो सर्विलांस करवाया था, जिसमें एंटीबॉडी के मामले में बिहार तीसरे स्थान पर (Bihar Ranks Third In Terms Of Antibodies) रहा था. बिहार के 75.9% लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई थी. एंटीबॉडी के मामले में मध्य प्रदेश 79% के साथ पहले स्थान पर रहा था और राजस्थान 76.2 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहा था. चिकित्सा जगत के जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि, बिहार में लोगों में एंटीबॉडी काफी अच्छी पाई गई थी. यह तीसरे लहर के समय काफी मददगार साबित होगा. इससे लोगों में संक्रमण से सिवियरिटी के मामले कम आएंगे.