बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:सिविल इंजीनियर निकला शराब तस्कर, घर से लाखों की महंगी शराब बरामद

पटना के कदम कुआं के अंतर्गत पुरानी अरविंद महिला कॉलेज समीप सिविल इंजीनियर लल्लू ने अपने ही मकान के एक कमरे में महंगे शराब की खेप मंगवा रखी थी.गुप्त सूचना के आधार पर कदम थानाध्यक्ष को छापेमारी करते हुए कमरे के किचन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया.

By

Published : Sep 13, 2020, 2:20 AM IST

civil engineer
शराब की बड़ी खेप बरामद

पटना:कदम कुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिविल इंजीनियर के मकान से कई महंगे ब्रांड के लाखों के शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से सिविल इंजीनियर को 15 से 20 लाख की महंगी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेजा गया है.

मकान में छुपा रखा था शराब

बताया जा रहा है कि पुरानी अरविंद महिला कॉलेज समीप सिविल इंजीनियर लल्लू ने अपने ही मकान के एक कमरे में महंगे शराब की खेप मंगवा रखी थी. जिसका बिक्री लल्लू कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कदम थानाध्यक्ष को छापेमारी करते हुए कमरे के किचन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया. पुलिस ने शराब की खेप को दो जीपों में लादकर थाने पहुंचाया गया. फिलहाल शराब तस्कर को हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

शराब की धंधा 2 महीने से

गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि वह अधिक पैसों के लालच में यह व्यवसाय कर बैठा. जिसका पछतावा उसे गिरफ्तारी के बाद हो रहा है. लल्लू ने पुलिस और मीडिया के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह पिछले 2 महीने से यह व्यवसाय कर रहा है. पैसे के लोभ में आकर उसने यह धंधा कोरियर बॉय के माध्यम से शुरू किया और आज के समय में महंगी से महंगी शराब के खेप की सप्लाई छोटे-छोटे शराब कारोबारियों के बीच करने लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details