पटना: बिहार बंद के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इस बात की जानकारी देते हुए सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उपद्रवियों का जवाब पुलिस लाठी से देगी.
पुलिस देगी लाठी से जवाब
पटना के कारगिल चौक पहुंचे सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उपद्रवी तत्वों के हिंसा का जवाब पुलिस अपनी लाठी से देगी. यहां मौजूद पुलिस जवानों को बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, टीयर गैस और वाटर कैनन के साथ तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं.
कारगिल चौक पर तैनात पुलिस बल सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया बिहार बंद के दौरान अगर समर्थक किसी तरह की हिंसा करते हैं या फिर ट्रैफिक से छेड़छाड़ करते हैं तो उनसे निपटने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
आरजेडी का बिहार बंद
गौरतलब है कि आरजेडी ने आज नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया है. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी की है. इसे देखते हुए पटना पुलिस किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए तैयार है.