बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप को मिली थी फोन पर धमकी, सिटी एसपी बोले- जल्द गिरफ्तार होगा शख्स

सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया की धमकी भरी कॉल गया इलाके के गोह से आयी थी. धमकी देने वाले शख्स का सीडीआर जारी किया जा रहा है.

फाइल फोटो

By

Published : Apr 3, 2019, 3:40 PM IST

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटेतेज प्रताप यादव और उनके पीए को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पटना के सिटी एसपी ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में जल्द धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सिटी एसपी ने क्या कहा

सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया की धमकी भरीकॉल गया इलाके के गोह से आयी थी. धमकी देने वाले शख्स का सीडीआर जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया किजल्द ही धमकी देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में होगा.

नहीं मिली ऑडियो क्लिप

सिटी एसपी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते हीपुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी.धमकी देने वाला शख्स अपने आप को छात्र राजद का बता रहा था, हालांकि तेज प्रताप यादव के तरफ से पुलिस को अभी तक ऑडियो क्लिप मुहैया नहीं कराईगई है.

सिटी एसपी से बातचीत करते संवाददाता नीरज त्रिपाठी

क्या है पूरा मामला

बता दें किमंगलवार की सुबह 10:37 पर तेज प्रताप के पीए के नंबर परकिसी ने फोन किया.उसने कॉल कर कहाहै कि 'उनके फैसले के विरोध में तेज प्रताप क्यों जा रहे हैं इसका अंजाम बुरा होगा' बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पिछले सोमवार को नया स्टैंड लेते हुए लालू-राबड़ी मोर्चा बनाया है, और इसके तहत वह सारण से चुनाव लड़ने का मन भी बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details