बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रम कानून में बदलाव को लेकर CITU ने किया विरोध प्रदर्शन, 50 लाख के इंश्योरेंस की मांग - insurance of 50 lakhs

सीआईटीयू के जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि सरकार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ सफाई कर्मियों को भी 50 लाख का बीमा मुहैया कराए.

patna
patna

By

Published : May 14, 2020, 5:19 PM IST

पटना:कोरोना श्रम कानून में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सीआईटीयू के नेताओं ने पटना जंक्शन के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरकार के सामने रखी अपनी मांग
प्रदर्शन कर रहे सीआईटीयू के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को सरकार 50 लाख का बीमा दे रही है, उसी के आधार पर कोरोना संक्रमण में सड़कों पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी और शहर की सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को भी सरकार 50 लाख का बीमा दे. वहीं, सीआईटीयू के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर बिहार सरकार ने भी तीन सालों तक कानून को खत्म कर दिया है. इसके खिलाफ हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

CITU का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों की सेवा के लिए हॉस्पिटलों में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को सरकार ने 50 लाख का बीमा दे रखा है. इसे बाद से सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मी की सुरक्षा के लिए भी मांग उठ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details