पटना: आज क्रिसमस डे है. हर साल ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस बार कोरोना के कारण पहली बार क्रिसमस पर सभी चर्च बंद रहे और लोग घरों में रहकर मना रहे हैं. वहीं, पटना के कुछ चर्च को छोड़ सभी को काफी अच्छे ढंग से सजाया गया था.
बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार शहर में किसी भी चर्च में जश्न नहीं मनाया गया. पटना के कैथलिक चर्च के फादर थोमस ने बताया कि ईसाई समुदाय ने शहर के सभी चर्चों में कोई बड़ा जश्न नहीं मनाने का फैसला लिया था.
इस बार नहीं जली मोमबत्ती
मिडनाइट में होने वाली प्रार्थना को रद्द कर दिया गया था और 24 दिसंबर के संध्या में ही प्रार्थना करके गेट को बंद कर दिया गया था. जिससे कि लोग भारी संख्या में मध्यरात्रि में पहुच कर कैंडल जलाकर प्रथना करते थे, लेकिन इस बार रद्द होने के वजह से जो लोग गेट के बाहर से दर्शन कर सकेंगे.