बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर चिराग का तंज- हार से डरिए मत, बाहर निकलकर सामना कीजिए - पटना

चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान तेजस्वी ने अपने बड़ों पर जो व्यक्तिगत बयानबाजी की यह सही नहीं थी. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.

चिराग पासवान, सांसद

By

Published : Jun 11, 2019, 10:04 AM IST

नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार गायब रहने पर सांसद चिराग पासवान ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जुबान पर लगाम न लगाना तेजस्वी को महंगा पड़ा है. चिराग ने ये भी कहा कि मेरे छोटे भाई तेजस्वी को अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए.

बयान देते हुए चिराग पासवान, सांसद

'चुनाव में हार-जीत लगी रहती है'
चुनाव के बाद काफी दिनों से तेजस्वी यादव के नजर ना आने के सवाल पर चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव को सामने आना चाहिए. उन्हें हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जो मौजूदा हालात हैं, उसका सामना करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान तेजस्वी ने अपने बड़ों पर जो व्यक्तिगत बयानबाजी की यह सही नहीं थी. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.

चिराग ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
दरअसल, लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की. इसी दौरान राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी को विपरीत परिस्तिथि का डट कर सामना करने की सलाह दी.

क्या है मामला
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी कहां हैं, यह किसी को नहीं मालूम है. उनके घर पर हुई इफ्तार पार्टी से भी वह गायब रहे. इसकी राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details