नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार गायब रहने पर सांसद चिराग पासवान ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जुबान पर लगाम न लगाना तेजस्वी को महंगा पड़ा है. चिराग ने ये भी कहा कि मेरे छोटे भाई तेजस्वी को अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए.
'चुनाव में हार-जीत लगी रहती है'
चुनाव के बाद काफी दिनों से तेजस्वी यादव के नजर ना आने के सवाल पर चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव को सामने आना चाहिए. उन्हें हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जो मौजूदा हालात हैं, उसका सामना करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान तेजस्वी ने अपने बड़ों पर जो व्यक्तिगत बयानबाजी की यह सही नहीं थी. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.