पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. गुरुवार को तीसरे चरण का प्रचार प्रसार भी थम जाएगा. जिसके बाद 7 नवंबर को आखिरी चरण के मतदान होंगे. अंतिम चरण के लिए हर एक पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है.
इसी कड़ी में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर चिराग हमलावर नजर आए और कहा कि महागठबंधन में जाना लोजपा के लिए असंभव है.
हवा-हवाई बातें करते हैं तेजस्वी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी हवा-हवाई बातें करते हैं. उनके पास चीजों के लिए रोडमैप नहीं है.
"तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी की बात करते हैं, तो क्यों वो चुनाव का इंतजार कर रहे थे, क्यों नहीं वे अपने डिप्टी सीएम के कार्यकाल में नौकरी सेक्शन कर दिए थे. आज जिस तरह से आप वादे कर रहे हैं, आपका रोडमैप क्या है?" - चिराग पासवान, लोजपा प्रमुख
असंभव है गठबंधन
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा के साथ राजद का जाना असंभव है. उन्होंने कहा कि जैसे नीतीश कुमार उनके लिए असंभव हैं, वैसे ही लोजपा का महागठबंधन के साथ जाना असंभव है.