बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MP महुआ मोइत्रा के बयान पर बोले चिराग- 'बिहारियों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग निंदनीय' - निशिकांत दुबे

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने टीएमसी सांसद और तमिलनाडु के मंत्री द्वारा बिहारियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले पर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर भी निशाना साधा है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 29, 2021, 6:29 PM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) और तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री केएन नेहरू (KN Nehru) ने बिहारियों को लेकर बयान दिया है वह गलत है. इस तरह के बयान की हम निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें-TMC सांसद महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर बवाल, बोली कांग्रेस- दिमाग का कराएं इलाज

एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहारियों के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया गया है, वो निंदनीय है और इस तरह की भाषा का प्रयोग उन्हें नहीं करना चाहिए. लोक जनशक्ति पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 15 साल में नीतीश कुमार ने बिहार की जो हालत बनाकर रखी है इससे स्पष्ट है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर सरकार ने कुछ काम नहीं किया है.

चिराग पासवान, सांसद, लोजपा

''हम शुरू से ही कह रहे थे कि बाहर में लोग बिहारियों को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कभी भी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया है. यही कारण है कि जब हमने बिहारी अस्मिता की लड़ाई शुरू की थी, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किरकिरी होने लगी और वह अलग राग अलापने लगे.''-चिराग पासवान, सांसद, लोजपा

ये भी पढ़ें-VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब

चिराग पासवान ने गांधी मैदान में पंचायत सचिवों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि कोई भी अपनी मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करता है, तो वर्तमान सरकार उन्हें लाठी से पिटवाती है. उनकी जायज मांग को भी सरकार पूरा नहीं करती है और प्रदर्शनकारियों के साथ ऐसा सलूक करती है जो नहीं होना चाहिए. वहीं, चाचा पशुपति पारस की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें शुभकामनाएं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.

बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने आरोप लगाया कि आईटी कमिटी की बैठक में महुआ मोइत्रा ने उन्हें तीन बार बिहारी गुंडा कहा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी ने बिहारी गुंडा शब्द का इस्तेमाल कर बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है. इसके बाद से बिहार में भी राजनीतिक पारा हाई है. बीजेपी, राजद, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने एक सुर में इसका विरोध किया है.

ये भी पढ़ें-'बिहारी गुंडे' के सवाल पर कन्नी काट गए तेजस्वी, बोले- यह TMC या ममता बनर्जी का बयान नहीं

वहीं, तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता केएन नेहरू ने भी पार्टी की बैठक में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'बिहारियों के पास ज्यादा दिमाग नहीं होता है.' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के समय में बिहारियों ने कई नौकरियां छीन लीं जो तमिलनाडु के लोगों को मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details