बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समर्थन का अनोखा तरीका, शादी के कार्ड पर लगाई चिराग और रामविलास पासवान की तस्वीर - शादी कार्ड पर चिराग

सिवान जिले के एक समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की फोटो लगाई है. इसके साथ ही उसने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' का नारा भी दिया है.

Chirag Paswan on wedding card
शादी कार्ड पर चिराग

By

Published : Jul 11, 2021, 11:00 PM IST

पटना: लोजपा में टूट (LJP Split) के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति पारस (Pashupati Paras) पार्टी पर कब्जे की जंग लड़ रहे हैं. इन बीच चिराग पासवान के समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं. एक ऐसे ही समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड पर चिराग पासवान और रामविलास पासवान की फोटो लगाई है.

यह भी पढ़ें-Bihar Politics: सवर्ण-दलित गठजोड़ से NDA के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश

सिवान जिले के शिवपुर के मोहम्मदपुर गांव के अनुपम पासवान की शादी 15 जुलाई को होने वाली है. अनुपम ने शादी के कार्ड पर रामविलास पासवान और चिराग पासवान की फोटो लगाई है. कार्ड पर सबसे ऊपर 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' का नारा दिया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है "वो लड़ रहे हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे बिहार पर नाज करने के लिए". इसके साथ ही रामविलास पासवान अमर रहे और चिराग पासवान जिंदाबाद का नारा भी दिया गया है.

गौरतलब है कि इन दिनों चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी पर कब्जे की जंग चल रही है. पशुपति पारस को केंद्र में मंत्री पद मिल गया है. वहीं, चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के जरिये जनता के बीच जा रहे हैं. चाचा पशुपति पारस के मंत्री बनाये जाने के खिलाफ चिराग पासवान दिल्ली हाईकोर्ट गए थे, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई.

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट से चिराग पासवान को झटका, याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details