बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं है', अनामिका के परिजनों से मिले चिराग पासवान, बोले-हत्यारा को मिले फांसी की सजा - पटना में छात्रा की हत्या

Chirag Paswan Meets Anamika Family: बिहार के पटना में छात्रा की हत्या मामले में चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में छात्रा की हत्या मामले में परिजनों से मिले चिराग पासवान
पटना में छात्रा की हत्या मामले में परिजनों से मिले चिराग पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 9:26 PM IST

चिराग पासवान

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में अनामिका की हत्या मामले में चिराग पासवान ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. शुक्रवार को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चल कर आरोपी को सजा दी जाए.

"बिहार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन अपराधिक घटनाएं होती रहती है. दुख की बात है कि इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द सजा क्यों नहीं दी जाती है. आरोपी को ऐसी सजा मिले कि आगे कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए सोचे भी नहीं. बिहार में अराजकता की वजह से छात्रा की हत्या हुई, इसका जिम्मेदार बिहार सरकार है. हम मांग करते हैं कि ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दी जाए."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR

सरकार पर उठाए सवालः मीडिया को दिए बयान में चिराग पासवान ने बिहार सरकार को घटना का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में फैली अराजकता के कारण छात्रा की हत्या की गई है. अगर नीतीश कुमार की पुलिस सक्रियता दिखाती तो शायद आज अनामिका जिंदा होती. हम सरकार से मांग करते हैं कि कोई ऐसा कानून बने कि इस तरह के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

11 दिसंबर को छात्रा की हत्याः जानकारी हो कि बीते 11 दिसंबर को अपराधियों ने छात्रा अनामिका की हत्या गोली मारकर कर दी थी. छात्रा सुबह 8 बजे कोचिंग जा रही थी, इसी दौरान अपराधिनों ने रास्ते में बीच सड़क पर कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मार दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भा सामने आया था, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है.

Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पटना में मृत छात्रा के परिजनों से मिले अरुण कुमार, बोले- 'नीतीश जंगलराज के साथ चला रहे हैं सरकार'

मसौढ़ी छात्रा हत्याकांड में परिजनों को मिला मुआवजा, पहली किस्त के रूप में सौंपी 4 लाख की राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details