पटनाः बिहार के मसौढ़ी में अनामिका की हत्या मामले में चिराग पासवान ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. शुक्रवार को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चल कर आरोपी को सजा दी जाए.
"बिहार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन अपराधिक घटनाएं होती रहती है. दुख की बात है कि इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द सजा क्यों नहीं दी जाती है. आरोपी को ऐसी सजा मिले कि आगे कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए सोचे भी नहीं. बिहार में अराजकता की वजह से छात्रा की हत्या हुई, इसका जिम्मेदार बिहार सरकार है. हम मांग करते हैं कि ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दी जाए."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR
सरकार पर उठाए सवालः मीडिया को दिए बयान में चिराग पासवान ने बिहार सरकार को घटना का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में फैली अराजकता के कारण छात्रा की हत्या की गई है. अगर नीतीश कुमार की पुलिस सक्रियता दिखाती तो शायद आज अनामिका जिंदा होती. हम सरकार से मांग करते हैं कि कोई ऐसा कानून बने कि इस तरह के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.