नई दिल्ली/पटना: अक्टूबर-नंवबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार लोजपा कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की है.
चिराग पासवान ने पार्टी सदस्यों के साथ किया चुनावी मंथन, मिशन 2020 की तैयारी करने के दिए निर्देश - मिशन 2020
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. दिल्ली में रहकर भी लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं.
इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है. बिहार लोजपा कार्यकारिणी के 122 सदस्य हैं. इस बैठक में 115 सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान चिराग पासवान ने सभी पार्टी नेताओं से आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की जीत हो इसके लिए जमकर मेहनत करें.
'एनडीए की जीत है हमारा लक्ष्य'
मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की बड़ी जीत हो यही हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीटों पर लोजपा की तैयारी है. जिसका फायदा एनडीए को मिलेगा. लोजपा जहां लड़ेगी, वहां जरूर विजयी होगी. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की ऐसी मजबूत सरकार बनानी है जो 'बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट' के सपने पर चल सके. चिराग पासवान ने बतााय कि लोजपा ने सदस्यता अभियान चलाकर 31 लाख लोगों को बिहार में पार्टी से जोड़ा है.