पटनाः लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव का राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने इस दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए. कहा कि तेजस्वी यादव ने सही कहा कि मंदिर से ज्यादा अस्पतालों की जरूरत है, लेकिन उन्हें अपने बिहार की हालात को देखना चाहिए. चिराग का कहना है कि अगर बिहार में अस्पताल रहती तो सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली नहीं जाते.
"अयोध्या में अस्पताल बनाने की जिनको इतनी ज्यादा चिंता है, वो पहले बिहार के अस्पतालों का हाल देखें. बिहार एक ऐसा राज्य है, जिसपर देश ही नहीं दुनियां हंसती है. मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किस तरीके से मुजफ्फरपुर में आंखें निकालनी पड़ी. सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली जाते हैं. तेजस्वी यादव ने बिलकुल सही कहा कि मंदिरों से ज्यादा अस्पताल की जरूरत है, लेकिन यूपी नहीं बल्कि बिहार में इसकी जरूरत है."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(R)
'बिहार में अस्पतालों की जरूरत': चिराग पासवान शनिवार को पटना में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अस्पतालों की कहीं जरूरत नहीं है. खास कर अयोध्या में अस्पतालों की कोई कमी नहीं है. अस्पताल की अगर जरूरत है तो बिहार में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने मुजफ्फरपुर की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि अगर बिहार में स्वास्थ्य की व्यवस्था होती तो मेतियाबिंद के इलाज में लोगों की आंखें नहीं निकालनी पड़ती.