पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई के सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) के बिहार के दो विधानसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि चिराग फिर से एनडीए में वापसी करेंगे. कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद चिराग ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का फैसला किया, हालांकि उन्होंने अभी खुलकर स्वीकार नहीं किया है कि वे एनडीए के साथ आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - 'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि RJD उपचुनाव जीते.. नहीं तो JDU को कौन पूछेगा', चिराग का बड़ा दावा
इसमें कोई शक नहीं कि वर्ष 2020 में लोजपा के संरक्षक रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद बिहार की दलित राजनीति में रिक्तता आई है, जिसे अब तक भरा नहीं गया है. इस बीच, पासवान के पुत्र चिराग को पासवान वोटरों का नेता माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा चिराग पर दांव लगा रही (Chirag Paswan Can Come With NDA) है. अगस्त 2022 में जेडीयू के नीतीश कुमार एनडीए छोडकर महागठबंधन के साथ चले गए हैं, जिसके बाद चिराग के एनडीए के साथ जाने का रास्ता साफ माना जा रहा है.
चिराग खुद कहते हैं कि मोकामा और गोपालगंज में हमारी पार्टी भाजपा का समर्थन कर रही है, लेकिन अभी एनडीए के साथ जाने के लिए चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ गठबंधन की बात है, उसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी है.