बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AMU छात्र के विवादित बयान पर बोले चिराग- हर धर्म का होना चाहिए सम्मान - एएमयू छात्रों के छात्रों के बयान पर विवाद

एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने बधाई देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही एएमयू छात्र जुबैर के विवादित बयान को गलत बताया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर भी जमकर हमला किया. वहीं, रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने भी एएमयू छात्र जुबैर के बयान की निंदा की.

C
C

By

Published : Oct 31, 2020, 5:03 PM IST

पटना:एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान आज जन्मदिन है. जन्मदिन पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. चिराग पासवान ने कहा कि पहली बार पापा के बिना अपना जन्मदिन मना रहा हूं. पापा को काफी मिस कर रहा हूं. साथ में उन्होंने कहा कि जन्मदिन की बधाई जिसने दी है सबको हम धन्यवाद करते हैं.

चिराग का आरजेडी-कांग्रेस पर हमला
दूसरी तरफ चिराग ने आरजेडी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग जो आजकल बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मुद्दे को लेकर भाषण दे रहे हैं पहले उन्हें यह बताना होगा कि वह भी सत्ता में रहे हैं उन्होंने पलायन रोकने के लिए क्या-क्या किया है. 15 साल सत्ता में रहने के बाद उन्होंने पलायन रोकने के लिए क्या-क्या किया है.

पेश है रिपोर्ट

एएमयू छात्र का बयान गलत- चिराग
चिराग पासवान ने एआईएमआईएम के चुनाव प्रचारक और एएमयू छात्र जुबैर के विवादित बयान पर कहा कि इस तरह के बयान ठीक नहीं है. इस तरह के सांप्रदायिक बयान का हमारी पार्टी कभी भी समर्थन नहीं करती है. हर धर्म का सम्मान होना चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा ने भी की बयान की निंदा
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एआईएमआईएम के चुनाव प्रचारक और एएमयू छात्र जुबैर के विवादित बयान पर कहा कि किसी की भी गर्दन काटने की बात कहना गलत है. कानून को किसी को अपने हाथ में लेने का कोई हक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी कम्युनिटी का खुलकर विरोध करना भी सही नहीं है.

बता दें कि एआईएमआईएम के चुनाव प्रचारक और एएमयू छात्र जुबैर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारी कम्युनिटी के खिलाफ बोलने वालों की गर्दन काट दी जाएगी. जिसका सभी राजनीतिक दलों ने विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details