पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता चंदन सिंह (Chandan Singh) ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार जब एक थे, तब भी पशुपति पारस चुनाव प्रचार में नहीं गए. हर बार उन्होंने अपनी गिरती हुई स्वास्थ्य को इसका कारण बताते रहे, क्या यह पार्टी के साथ गद्दारी नहीं थी.
यह भी पढ़ें- NDA का दावा- लालू के आने से उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हमारी जीत तय
चंदन सिंह ने कहा कि आज उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा है, जिस वजह से वह नीतीश कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से सभा कर रहे हैं. पशुपति कुमार पारस स्वर्गीय रामविलास पासवान को अपना भगवान मानते थे. लेकिन आज मंत्री पद पर बने रहने के लालच में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं. चुनाव में अगर पशुपति कुमार पारस, नीतीश कुमार के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट ट्रांसफर नहीं करा पाते हैं तो अगले ही दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल से निकाल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान, 'उपचुनाव के बाद गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'
"दोनों उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की स्थिति बहुत मजबूत है. हर समाज, हर वर्ग, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, चिराग पासवान को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. दोनों सीटों पर हम जीतेंगे. आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से बिहार की जनता ने चिराग पासवान को काफी प्यार दिया है, जिसका परिणाम उपचुनाव में देखने को मिलेगा."- चंदन सिंह,प्रवक्ता,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)