पटना:बिहार के पटना जिले से सटेमनेर में एक दुखद घटना हुई. मनेर में आरपीएस ईंट भट्ठे के मालिक की चिमनी के आग में झुलसने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) मौके पर पहुंचे. वहां जाकर राजद विधायक ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र (Maner Police Station)के ब्रह्मचारी शेरपुर में आरपीएस भट्ठा है. उसी चिमनी की आग में झुलसने से भट्ठा मालिक की मौत हो गई. भट्ठा मालिक की मौत की सूचना मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. मृतक ईंट भट्ठा मालिक की पहचान ब्रह्मचारी गांव निवासी रमेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ें-पटना: पूर्व के विवाद में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट और रोड़ेबाजी, 7 लोग घायल
ऐसे हुआ हादसा: बता दें कि ब्रह्मचारी के समीप आरपीएस ईट भट्ठा के मालिक ब्रह्मचारी निवासी रमेश सिंह शाम सात बजे अपने ईंट भट्ठा पर गए हुए थे. इस दौरान चिमनी में लग रही आग को देखने के लिए भट्टा के पास पहुंचे. अचानक ईंट धंस गई और जलती हुई आग में भट्ठा मालिक जा गिरे. देखते ही देखते भट्ठा मालिक का पूरा शरीर चिमनी की आग में जलकर राख हो गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस भट्ठा मालिक के शरीर के कुछ अंग को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर (Sub-Divisional Hospital Danapur) भेजा है. वहीं मृतक रमेश सिंह के भाई मंगल सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी बड़े भाई रमेश सिंह अपने ईंट भट्ठा पर लेबर का पेमेंट करने के बाद चिमनी के पास ईंट भट्टे का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान ईंट धंसने के कारण चिमनी की आग में गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. उनके जाने से हमारा परिवार अब टूट चुका है. उनके अनुसार ही पूरा परिवार अब तक चल रहा था. उनकी मौत से काफी दुख पहुंचा है.