बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में शामिल बच्चियों ने दिया संदेश- 'सेव वाटर, सेव लाइफ' - jal jeevan hariyali

बिहार सरकार ने बाल विवाह दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहारवासी शामिल हुए.

मानव श्रृंखला में शामिल हुई बच्चियों
मानव श्रृंखला में शामिल हुई बच्चियों

By

Published : Jan 19, 2020, 12:54 PM IST

पटना :बिहार ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. प्रदेश ने मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनया है. इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहारवासी शामिल हुए, जो खुद में एक रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 'जल-जीवन-हरियाली' को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. वहीं, रंग-बिरंगे वस्त्र पहन छोटी-छोटी बच्चियां भी इस मानव श्रृंखला में शामिल हुईं.

रविवार को पटना के गांधी मैदान से मानव श्रृंखला की शुरुआत की गई. प्रदेश के सभी जिलों में लोग कतारबद्ध हुए. बिहार सरकार ने बाल विवाह दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया.

बच्चियों ने दिया संदेश

बच्चियों ने दिया संदेश
मानव श्रृंखला के मुख्य थीम जल जीवन हरियाली योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण रही. इसके चलते बच्चियों ने हाथों में हाथ थाम लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बच्चियों ने कहा, 'जलती धरती करे पुकार, बंद करो ये अत्याचार. सेव वाटर, सेव लाइफ'. इस दौरान बच्चियों में खासा उत्साह देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details