पटना: तितली के बारे में बच्चों को जानकारी देने के लिए राजस्थानी पटना स्थित बिहार बल भवन किलकारी में 'तितली को पहचानो' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और तितलियों के बारे में जानकारी हासिल की.
कार्यशाला में तितली के बारे में जानकारी देते एक्सपर्ट ये भी पढ़ें- हथुआ स्टेट राजघराने के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
एक्सपर्ट ने दी जानकारी
कार्यशाला में तितली कितने प्रकार की होती है, अन्य कीड़ों से तितलियां कैसे अलग हैं, उसकी शारीरिक संरचना कैसी है, साथ ही साथ तितलियों के वर्गीकरण और फैमिली समूह पर भी बच्चों ने विशेषज्ञों से जानकारी हासिल की. पटना में दिखने वाली आसपास की तितलियों के नाम और उनके व्यवहार के बारे में भी जानकारियां बच्चों को अंकित रंजन पाठक ने दी.
तितली के परिवार की दी गई जानकारी किलकारी में हुआ आयोजन
किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह काफी बढ़ता है. बच्चे नई-नई चीजों की जानकारी हासिल करते हैं. इस कार्यक्रम से बच्चों में शुरुआत से ही वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति रुझान और उत्साह बढ़ता है. आपको बता दें कि किलकारी स्थित तितली उद्यान बिहार का प्रथम और एकमात्र तितली उद्यान है. पूरे वर्ष अंतराल में 62 प्रकार की तितलियां यहां देखने को मिलती हैं.