पटनाःराजधानी के स्कूलों में बाल दिवस पर बच्चों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया. इस अवसर पर उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं, राजभवन में भी बच्चों ने एक आयोजित समारोह में बाल दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान भी शामिल हुए. राजभवन के राजेंद्र मंडप में कई स्कूल के बच्चों ने नृत्य और गीत के माध्यम से मंत्रमुग्ध करने वाला कार्यक्रम पेश किया.
पटनाः राजभवन में भी मनाया गया बाल दिवस, बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल - Governor Fagu Chauhan
बाल दिवस पर पटना में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजभवन में भी हर साल बाल दिवस मनाया जाता है और इस साल बाल कलाकारों को विशेष मौका दिया गया.
राजभवन में बाल दिवस कार्यक्रम
राजभवन के राजेंद्र मंडप में बाल कलाकारों ने एक के बाद एक कई कार्यक्रम दिखाए. ये सभी कार्यक्रम सरकार के जागरुकता से संबंधित थे. शिक्षा से लेकर नारी सशक्तिकरण पर भी बच्चों ने नृत्य और गीत के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की. गीत और नृत्य के माध्यम से ही स्कूली बच्चों ने शौचालय की महत्ता को भी बताया. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने बच्चों के कार्यक्रम का अंत तक लुत्फ उठाया.
बच्चों ने किया लोगों को जागरूक
बाल दिवस पर पटना में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजभवन में भी हर साल बाल दिवस मनाया जाता है और इस साल बाल कलाकारों को विशेष मौका दिया गया.