पटनाःबिहार के पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में देर शामआपसी विवाद में मनोज कुमार शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी किशोर को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सुलतानपुर गोलीबारी की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime: जमीन विवाद में फायरिंग, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के कारण का पता नहींः एएसपी अभिनव धीमन ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया है कि सुलतानपुर निवासी राम बाबू महतो के पुत्र द्वारा मनोज कुमार शर्मा के पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. मामले की छानबीन की जा रही है और कारणों का पता किया जा रहा है. गोलीबारी की वजहोंं का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
" 16 साल का लड़के को गोली लगी है. घायल को इलाज के लिये सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी घटना के पीछे की वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका है, फुलहाल पुलिस पूरे मामले में की जांच में जुटी है"- कमेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
पटना में बढ़ी अपराधिक घटनाएंः आपको बता दें कि राजधानी पटना में अपराधी आए दिन गोलीबारी और हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. एक मामले का खुलासा अभी होता भी नहीं है कि उधर दूसरा मामला सामने आ जाता है. हाल की में पटना में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. क्राइम पर लगाम लगाना बिहार पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. ज्यादातर मामलों में पुलिस को नाकामी ही मिल रही है. अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही पुलसि प्रशासन की नाकीमियों पर भी सवाल उठ रहे हैं.