पटनाः राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक ट्रक ने 7 साल के मासूम को रौंद डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया.
लोगों ने चालक को बनाया बंधक
बिहटा थाना क्षेत्र के पटना-आरा रोड एनएच 30 पर बालू से लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़े 7 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पहले तो चालक समेत ट्रैक्टर जब्त कर लिया और चालक को बंधक बनाते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया. बच्चे की पहचान लेखन टोला निवासी संजय कुमार के 7 वर्षीय बेटे सागर कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
आए दिन यहां होती है मौत
लोगों का कहना है कि जिस जगह यह घटना हुई वह चौरास्ता है जो परेव, पथलौठीया, बिहटा चौराहा और आरा को जोड़ता है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पहले चौरास्ता पर ब्रेकर था पर इसे भी तोड़ दिया गया. जिससे दुर्घटनाएं और बढ़ गई हैं.
विलाप करते परिजन और हंगामा करते लोग पुलिस ने दिया लोगों को आश्वासन
लोगों ने ब्रेकर बनाने की मांग के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इधर जाम की वजह से अति व्यस्ततम पटना आरा मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पटना आरा रोड पर जाम को हटाते हुए परिचालन को सामान्य कराया गया. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया दिया जाएगा.