बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में कुएं से मिला बच्ची का शव, एक दिन पहले ही हुई थी लापता - पटना में कुएं से मिला बच्ची का शव

पटना के बिहटा में एक दिन पहले ही लापता हुई बच्ची का शव गांव के ही कुएं से मिला. जिसके बाद उसकी पहचान मौदही गांव निवासी निराला कुमार की 6 साल की पुत्री के रूप में हुई. शव की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

B
B

By

Published : Feb 1, 2022, 1:35 PM IST

पटनाःराजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station) के मौदही गांव से एक दिन पहले ही लापता बच्ची का शवगांव के कुएं (Child Dead Body Found From Well In Patna) से मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्ची की पहचान मौदही गांव निवासी निराला कुमार और राधा कुमारी की 6 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में नाबालिग किशोरी का शव बरामद, नवरात्र के दिन से थी लापता

देखें वीडियो

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से कुएं से बच्ची के शव को निकाल कर थाना ले आई. परिजनों के अनुसार बच्ची निधि कुमारी सोमवार की सुबह से घर से बिना बताए चली गई थी. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की और यहां तक की परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया था. लेकिन दूसरे ही दिन उसका शव बरामद हुआ.

इधर मौत के बाद मृतक की मां और घर के महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची के पिता निराला कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह से उनकी बेटी निधि कुमारी घर से बिना बताए चली गई थी. काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिली. अगले दिन यानी आज मंगलवार की सुबह गांव के लोगों से पता चला कि गांव के देवी स्थान के कुएं के मंदिर में एक बच्ची का शव है. जिसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां शव की पहचान उनकी बच्ची के रूप में हुई.

वहीं, इस संबंध में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मौदही गांव के देवी स्थान के कुएं में एक बच्ची का शव है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला और थाना ले आई. जांच के क्रम में पता चला कि मृतक बच्ची एक दिन पहले ही घर से लापता हुई थी, जिसको लेकर परिजनों ने गुमशुदगी का आवेदन थाने में दिया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेजा गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details